उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के मिले 32 नए केस, 66 लोग स्वस्थ हुए, एक्टिव केस 656 - लेटेस्ट कोरोना न्यूज

शनिवार 17 जुलाई को प्रदेश में कोरोना के 32 नए केस मिले हैं. वहीं 66 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके अलावा शनिवार को एक मरीज की मौत हुई है.

dehradun corona updates
dehradun corona updates

By

Published : Jul 17, 2021, 7:20 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड ने कोरोना की दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है. नए मामलों और एक्टिव केसों की घटती संख्या को देखकर तो यही लग रहा है कि उत्तराखंड चिंताजनक स्थिति से बाहर आ गया है. शनिवार 17 जुलाई को भी प्रदेश में 32 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 66 लोग स्वस्थ हुए हैं. शनिवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 656 रह गई है.

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से घट रहा है. प्रदेश में कोरोना के अभीतक कुल 3,41,433 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,27,412 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं मौत की बात करें तो प्रदेश में अबतक कोरोना से कुल 7,356 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना का रिवकरी रेट 95.89% है. वहीं कोरोना डेथ रेट 2.15% है. सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वो 5.73% है.

जिलेवार आज के आंकड़ों पर नजर: शनिवार 17 जुलाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में एक, चमोली में कोरोना का कोई मामला नहीं मिला है. बागेश्वर में एक केस मिला है. चंपावत में आज एक भी मरीज नहीं मिला है. वहीं, देहरादून और हरिद्वार में कोरोना के पांच-पांच केस मिले हैं. नैनीताल में आठ, पौड़ी गढ़वाल में एक, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी गढ़वाल में एक, उमध सिंह नगर और उत्तरकाशी में कोरोना के दो-दो केस मिले हैं. वहीं, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है.

शनिवार को प्रदेश में कुल 50,417 लोगों को वैक्सीन लगी है. प्रदेश में 45+ के 11,61,171 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. जबकि 18+ वालों की बात करें तो प्रदेश में 17,15,588 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details