उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी से 32 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया उनके घर - प्रवासी मजदूरों को भेजा गया घर

उत्तराखंड में प्रवासियों के आने-जाने का सिलसिला जारी है. जहां बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंड आ रहे हैं तो वहीं प्रदेश में फंसे प्रवासियों को घर भी भेजा जा रहा है. मसूरी से 32 प्रवासियों को उनके घर भेजा गया.

मसूरी
मसूरी

By

Published : May 29, 2020, 3:23 PM IST

मसूरी:उत्तराखंड में जहां एक तरफ प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है तो वहीं प्रशासन और पुलिस के सहयोग से राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भी भेजा जा रहा है. मसूरी में फंसे कई राज्यों के करीब 32 मजदूरों को बसों से देहरादून भेजा गया है. यहां से उन्हें बसों और ट्रेनों के जरिए उनके गृह जनपद भेजा जाएगा.

प्रवासी मजदूरों को भेजा गया उनके घर

बसों में बैठते समय प्रवासी मजदूर काफी खुश नजर आए. उन्होंने उत्तराखंड सरकार के साथ प्रशासन और पुलिस को धन्यवाद भी दिया. एसआई सूरज कंडारी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से मसूरी से फंसे सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य में भेजा जा रहा है. इस दौरान सभी मजदूरों को मास्क भी दिए गए.

पढ़ें-बिना पास एंबुलेंस की सवारी पड़ गई भारी, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एसआई कंडारी ने कहा कि मसूरी पुलिस बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रख रही है. लगातार इलाकों में गश्त कर पता भी किया जा रहा है कि कोई व्यक्ति चोरी-छिपे मसूरी तो नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details