मसूरी:उत्तराखंड में जहां एक तरफ प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है तो वहीं प्रशासन और पुलिस के सहयोग से राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भी भेजा जा रहा है. मसूरी में फंसे कई राज्यों के करीब 32 मजदूरों को बसों से देहरादून भेजा गया है. यहां से उन्हें बसों और ट्रेनों के जरिए उनके गृह जनपद भेजा जाएगा.
बसों में बैठते समय प्रवासी मजदूर काफी खुश नजर आए. उन्होंने उत्तराखंड सरकार के साथ प्रशासन और पुलिस को धन्यवाद भी दिया. एसआई सूरज कंडारी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से मसूरी से फंसे सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य में भेजा जा रहा है. इस दौरान सभी मजदूरों को मास्क भी दिए गए.