देहरादून: कोरोना काल में फ्रंट लाइन वारियर्स की भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मी रात दिन काम कर रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में हरिद्वार कुंभ में ड्यूटी पर तैनात अभी तक 315 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें अभी भी 177 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं. सभी को होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं. सबसे ज्यादा देहरादून में 44 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए है. जिसमें 33 पुलिसकर्मी अभी पॉजिटिव है.
बता दें कि कोरोना की पहली लहर में 1900 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे. वहीं, प्रदेश के सभी पुलिस जवानों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बावजूद दूसरी लहर में 315 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:राजधानी में अब रोज 10 हजार से ज्यादा होंगे RT-PCR टेस्ट, दो दिन रहेगा कर्फ्यू
हरिद्वार महाकुंभ में अलग-अलग जनपदों से आए पुलिसकर्मी में से 50 प्रतिशत पुलिस बल को वापस भेज दिया गया है. जिन्हें अपने-अपने जनपदों में क्वारंटाइन किया गया है. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में भी पुलिस फ्रंट में रहकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. जिसके चलते अब तक 315 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. संक्रमित पुलिसकर्मियों को होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं.