देहरादून: 22 अप्रैल से उत्तराखंड चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे, जिसके साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा. चारधाम यात्रा के मद्देनजर संबंधित विभाग अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद में जुटे हुए हैं. इस बार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चारधाम यात्रा मार्ग पर 31 वाटर एटीएम लगाए गए हैं. वहीं, पशुओं के लिए 59 चरही स्थापित किए गए हैं.
Chardham Yatra 2023: यात्रा मार्ग पर लगे 31 वाटर ATM, पशुओं के लिए 59 चरही, जल संस्थान ने जारी किया टोल फ्री नंबर
अगले महीने से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है. इसकी तैयारियों में प्रशासन और विभिन्न विभाग जुटे हुए हैं. यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के लिए जल संस्थान द्वारा यात्रा मार्ग पर 31 वाटर एटीएम लगाए गए हैं. वहीं, पशुओं के लिए मार्ग पर 59 चरही स्थापित किए गए हैं.
चारधाम यात्रा को लेकर संबंधित विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड जल संस्थान भी यात्रा मार्ग में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर व्यवस्था को मुकम्मल करने में जुटा है. ताकि चारधाम यात्रियों को पेयजल के अभाव से दो-चार ना होना पड़े. गौरतलब है कि हर बार जल संस्थान यात्रा मार्ग पर वाटर एटीएम की व्यवस्था करता है. ताकि यात्रियों को आसानी से पेयजल उपलब्ध हो सके. इसके साथ ही कई जगहों पर हैंडपंप की भी व्यवस्था रहती है. ताकि घोड़े-खच्चरों के लिए भी पानी की व्यवस्था उपलब्ध हो सके. इन सबकी जिम्मेदारी जल संस्थान की होती है. जिसके चलते जल संस्थान पहले से ही अपनी व्यवस्था को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें:टिहरी जिले के टोला गांव में पहली बार पहुंचेगी सड़क, खुशी में ग्रामीण ने विधायक संग लगाए ठुमके
जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक इंजीनियर नीलिमा गर्ग ने बताया कि 60 वाटर प्यूरीफायर, 31 वाटर एटीएम यात्रा मार्गों पर लगाए गए हैं, जिससे चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या नहीं होगी. इसके अलावा 224 टीटीएसपी, 421 पीटीएसपी और 1098 हैंडपंप लगाए गए हैं. यही नहीं, पशुओं के पानी के लिए यात्रा मार्गों पर 59 चरही स्थापित किए हैं, जो सभी चालू अवस्था में हैं. जल संस्थान द्वारा 31 वाटर एटीएम देवप्रयाग, चमोली, कर्णप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में कई जगहों पर लगाए गए हैं. पेयजल से संबंधित शिकायत के लिए जल संस्थान ने अपना टोल फ्री नंबर 18001804100 जारी किया है.