मसूरी: जम्मू-कश्मीर से ग्राम प्रधानों का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए मसूरी पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल ने मसूरी के समीप टिहरी जनपद के बंग्लो की कांडी पंचायत के गांव का भ्रमण किया. साथ ही ग्राम सभा में कराए जाने वाले विकास और निर्माण कार्यों के अलावा निस्तारण की भी जानकारी ली. इस मौके पर ग्रामीणों ने जम्मू-कश्मीर से आए प्रतिनिधिमंडल का ढोल-दमाऊ और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. साथ ही उन्हें देवभूमि की संस्कृति से रूबरू कराया.
बता दें कि जम्मू-कशमीर से ग्राम प्रधानों का 31 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी लेने मसूरी पहुंचा है. प्रतिनिधिमंडल ने गांव में पंचायती व्यवस्था की गहनता से जानकारी ली. इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जिसका प्रतिनिधिमंडल ने जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में जौनसारी गीत और लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर से आए ग्राम प्रधान भी जमकर थिरके.