उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: फिश एक्वेरियम में की गई छापेमारी, प्रतिबंधित समुद्री जीव किए बरामद - uttarakhand news

एक एनजीओ की शिकायत पर बीते रोज देर शाम ऋषिकेश और मुनी की रेती वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. टीम ने छापेमारी कर दुकान के भीतर से कुछ प्रतिबंधित समुद्री जीव बरामद किए हैं.

ऋषिकेश
ऋषिकेश

By

Published : Jun 21, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 2:10 PM IST

ऋषिकेश:मुनीकी रेती और ऋषिकेश वन विभाग की टीम ने हीरालाल मार्ग स्थित एक फिश एक्वेरियम में छापा मारकर शेड्यूल ए समुद्री जीव बरामद किए. इसके अलावा दुकान में प्रतिबंधित स्टिंग-रे फिश भी मिली है.

प्रतिबंधित समुद्री जीव किए बरामद

एक एनजीओ की शिकायत पर बीते रोज देर शाम ऋषिकेश और मुनी की रेती वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. टीम ने छापेमारी कर दुकान के भीतर से कुछ प्रतिबंधित समुद्री जीव बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि वह शेड्यूल ए के जीव हैं. इस मामले में वन विभाग की टीम फिश एक्वेरियम संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित राज्य के कई नेताओं ने किया योग

इसके साथ ही दुकान के भीतर से 31 किलो अवैध कोरल्स बरामद किए गए हैं. वन विभाग ने सभी कोरल्स को कब्जे में लेकर दुकान को सीज कर दिया है.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए नरेंद्र नगर वन प्रभाग के एसडीओ डीपी बलूनी ने कहा कि हीरालाल मार्ग स्थित एक्वेरियम में कोरल्स होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे काफी देर तक मशक्कत के बाद दुकान के भीतर से 31 किलो कोरल्स बरामद किए. बलूनी के मुताबिक इन्हें बेचा नहीं जा सकता.

Last Updated : Jun 21, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details