मसूरी: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी. आज सबसे पहले मुख्यमंत्री रावत बीरपुर पुल पहुंचे. जहां उन्होंने पुल का उद्घाटन कर इसे आवाजाही के लिए खोला. यहां क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का स्वागत किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान विधायक जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास हो रहा है. प्रेमनगर से बुरांसखण्डा तथा सचिवालय से मसूरी तक कोई स्थान ऐसा नहीं है, जहां पर विकास कार्य न किये गये हों. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय गढ़ीकैंट की जनता ने कहा था कि हमें सिर्फ पानी चाहिए. मुख्यमंत्री रावत की स्वीकृति के बाद गढ़ीकैंट में नलकूप निर्माण हो चुका है. ओवरहैड टैंक का निर्माण होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि मसूरी में गाड़ीखाना का सौन्दर्यीकरण सहित कब्रिस्तान की चारदीवारी का कार्य भी किया जा रहा है. राजेन्द्र नगर एवं मिट्टी बेहड़ी की पेयजल समस्या भी हल होने जा रही हैं. 17 करोड़ की लागत से कई सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है. उन्होंने मसूरी क्षेत्र के लिए सात घोषणाएं किये जाने पर भी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार जताया.