उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी विधानसभा क्षेत्र को CM की सौगात, 31 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास - Chief Minister Trivendra Singh Rawat in Mussoorie Assembly

आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 31 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

31 crore development works inaugurated and foundation stone laid in Mussoorie
मसूरी विधानसभा को सीएम त्रिवेंद्र की सौगात

By

Published : Feb 9, 2021, 7:57 PM IST

मसूरी: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी. आज सबसे पहले मुख्यमंत्री रावत बीरपुर पुल पहुंचे. जहां उन्होंने पुल का उद्घाटन कर इसे आवाजाही के लिए खोला. यहां क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का स्वागत किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया.

सीएम का स्वागत करते कार्यकर्ता

इस दौरान विधायक जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास हो रहा है. प्रेमनगर से बुरांसखण्डा तथा सचिवालय से मसूरी तक कोई स्थान ऐसा नहीं है, जहां पर विकास कार्य न किये गये हों. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय गढ़ीकैंट की जनता ने कहा था कि हमें सिर्फ पानी चाहिए. मुख्यमंत्री रावत की स्वीकृति के बाद गढ़ीकैंट में नलकूप निर्माण हो चुका है. ओवरहैड टैंक का निर्माण होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि मसूरी में गाड़ीखाना का सौन्दर्यीकरण सहित कब्रिस्तान की चारदीवारी का कार्य भी किया जा रहा है. राजेन्द्र नगर एवं मिट्टी बेहड़ी की पेयजल समस्या भी हल होने जा रही हैं. 17 करोड़ की लागत से कई सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है. उन्होंने मसूरी क्षेत्र के लिए सात घोषणाएं किये जाने पर भी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार जताया.

मसूरी विधानसभा को सीएम त्रिवेंद्र की सौगात

इनका हुआ शिलान्यास

  • 413.43 लाख की लागत से गढीकैंट में ओवरहैड टैंक
  • राइजिंग मैन एवं सप्लाइ लाइन योजना.
  • 416 लाख से मसूरी के गाड़ीखाना में ट्रंचिंग ग्राउंड का सौन्दर्यीकरण का कार्य.
  • 144.42 लाख से वार्ड 12 किशन नगर के सिरमौर मार्ग स्थित लोकायुक्त गली में नलकूप निर्माण.
  • 92.03 लाख की लागत से न्यू मिट्टी बेहड़ी में नलकूप निर्माण.
  • 107.05 लाख से मसूरी में मुस्लिम कब्रिस्तान की चारदीवारी निर्माण.
  • 19.36 लाख से गढ़ी कैंट के हवाघर डाकरा लिंक मार्ग पर स्थित कैण्टोनमेंट पार्क का सौन्दर्यीकरण कार्य.
  • 500 लाख से देहरादून किमाड़ी कम्पनी गार्डन मोटर मार्ग में सतह सुधार एवं सड़क सुरक्षा कार्य.
  • 454 लाख से राजपुर से कुठालगेट, हाथीबड़कला से मालसी, पुरुकुल से मालसी, झड़ीपानी से बार्लोगंज मोटर मार्ग में सतह सुधार एवं सड़क सुरक्षा कार्य.
  • 471 लाख से दिलाराम चौक से कुठालगेट तक सतह सुधार कार्य.
  • 86.91 लाख से गढ़ी कैंट से नींबूवाला, आईएचएम तथा धोरण आईटी पार्क मोटर मार्ग में सतह सुधार का कार्य.

ये हुई घोषणाएं

  • गढ़ीकैंट क्षेत्र में सामुदायिक भवन का निर्माण.
  • कुठालगांव पेयजल योजना का सुदृढ़ीकरण.
  • अनारवाला पेयजल योजना का सुदृढ़ीकरण.
  • सेरकी-सिल्ला मोटर मार्ग (13 किमी) का सुधारीकरण.
  • चमासारी से लुहारीगढ़ मोटर मार्ग (06 किमी) निर्माण.
  • कालीदास रोड पुनर्गठन सीवर योजना तथा ग्राम पंचायत भितरली में 1.50 किमी सिंचाई गूल का निर्माण.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details