देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 3064 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 31,280 हो गई है. जबकि, 11 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 2985 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 11.76 % है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 4,03,465 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,56,331 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट घटकर 88.32% हो गया है. बीते 24 घंटे में एम्स ऋषिकेश में 2, दून मेडिकल कॉलेज में 1, सिनर्जी अस्पताल देहरादूनमें 1, महंत इंद्रेश अस्पताल में 5 मरीजों की मौत हुई है. उधर, सुशीला तिवारी अस्पतालहल्द्वानी में 1 और बेस अस्पताल श्रीनगर में 1 मरीज की मौत हुई है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,491 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.86% है.