उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी! प्रदेश के 303 शिक्षकों को मिला पदोन्नति का तोहफा

प्रदेश शिक्षा विभाग में हाईस्कूल प्रधानाध्यापक पदों पर शिक्षकों को पदोन्नति दी गई है.

303-teachers-got-the-gift-of-promotion-in-uttarakhand
प्रदेश 303 शिक्षकों को मिला पदोन्नति का तोहफा

By

Published : Jul 23, 2021, 10:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में प्रचलित उत्तर प्रदेश शैक्षिक अध्यापक सेवा नियमावली 1993 के प्रावधानों के तहत विभागीय चयन समिति की ओर से प्रवक्ता संवर्ग और सहायक अध्यापक एलटी के शिक्षकों को शैक्षिक अध्यापन सेवा में प्रधानाध्यापक के पद पर मौलिक पदोन्नति प्रदान कर दी गई है.

इसके तहत उत्तराखंड शिक्षा निदेशालय से जारी सूची में प्रदेश के 303 शिक्षकों का नाम शामिल हैं, जो पिछले लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे.

पढ़ें-IAS ट्रांसफर पर बोले गणेश जोशी- विभागों को जागीर समझने वालों को हटाया, अब DM-SSP का नंबर

गौरतलब है कि निदेशालय की ओर से जारी की गई पदोन्नति सूची में यह साफ किया गया है कि पदोन्नत शिक्षक पदोन्नति आदेश निर्गत होने की तिथि से 15 दिन के भीतर नवीन पदोन्नत पद पर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें. वहींं, आधारित समयावधि के अंतर्गत कार्यभार ग्रहण न किए जाने की स्थिति में यह पदोन्नति निरस्त समझी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details