बेंगलुरु/देहरादून: लॉकडाउन के कारण प्रवासी अपने गृह राज्यों में जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालत ये है कि कई बार अधूरी जानकारी के चलते कई प्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग तो पैदल ही अपने घर की ओर निकल रहे हैं.
आज कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित पैलेस रेलवे स्टेशन पर एक वाकया हुआ. उत्तराखंड जा रही एक स्पेशल ट्रेन की सूचना पर करीब 3000 से ज्यादा प्रवासी पहुंच गये. हालांकि, ट्रेन में सिर्फ 1700 किस्मत वालों को ही जगह मिल पायी. बाकियों के नसीब में आया इंतज़ार.
वही, ट्रेन न मिलने से बाकी प्रवासी काफी परेशान नजर आ रहे थे. बता दें कि उत्तराखंड के प्रवासी कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों जैसे बेंगलुरु, उडुपी, मैंगलोर, बेलगावी में रहते हैं. इन्हें कहीं से सूचना मिली थी कि बेंगलुरु से एक ट्रेन उत्तराखंड जा रही है. जिसके बाद ये प्रवासी टैक्सी बुक कर हजारों रुपए खर्च करके रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.
कर्नाटक में फंसे उत्तराखंड के प्रवासी. यह भी पढे़ं-एक जून से शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए ढाई घंटे में बुक हुए चार लाख टिकट
ट्रेन न मिलने पर ये प्रवासी काफी उदास हैं. इन्हें आने-वाले दिनों में अपने खाने-पीने की चिंता सता रही है. टैक्सी के लिए पैसे देने के बाद ये लोग खाली हाथ हैं इनके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं हैं.