देहरादून: प्रदेश के स्वास्थ विभाग की तरफ जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज लैब से 300 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, अब तक कुल 5212 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि ऋषिकेश एम्स में भर्ती एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है.
वहीं, अभी 284 मरीजों की रिपोर्ट लैब से आनी बाकी है, वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव 34 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, प्रदेश में अभी कोरोना के 18 एक्टिव केस हैं, जिसमें देहरादून में 14, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 2 कोरोना के मरीज विभिन्न अस्पतालों मे भर्ती हैं.