देहरादून:उत्तराखंड शासन में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए हैं, जिसमें 24 आईएएस अधिकारी, 4 पीसीएस अधिकारी और दो सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है.
मुख्यमंत्री बदलने के बाद जिस तरह से सियासी गलियारों में चर्चाएं थी कि नौकरशाही में भी बड़ा फेरबदल हो सकता है. लगातार लंबे समय से इसकी कयास भी लगाए जा रहे थे. उम्मीद के मुताबिक सोमवार शाम उत्तराखंड शासन से एक लंबी चौड़ी सूची जारी की है, जिसमें 24 आईएएस, 4 पीसीएस और दो सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है.