उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: धूमधाम से मनाया गया 3/1 गोरखा राइफल्स का 60वां स्थापना दिवस - Paramveer Chakra Divas Gorkhali News

गोरखा राइफल्स के पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने 3/1गोरखा राइफल्स यूनिट का 60 वां स्थापना दिवस और 58 वां परमवीर चक्र दिवस गढ़ी कैंट में बड़ी धूमधाम से मनाया.

गोरखा राइफल्स न्यूज Paramveer Chakra Divas Gorkhali News
गोरखा राइफल्स का 60 वां स्थापना दिवस

By

Published : Dec 15, 2019, 10:28 PM IST

देहरादून: 3/1 गोरखा राइफल्स के पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने अपनी यूनिट का 60 वां स्थापना दिवस और 58 वां परमवीर चक्र दिवस गढ़ी कैंट में बड़ी धूमधाम से मनाया. इस दौरान परमवीर चक्र विजेता कैप्टन जी.एस सलारिया (मरणोपरांत) को पूर्व सैनिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. साथ ही वीर नारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

धूमधाम से मनाया 3/1 गोरखा राइफल्स 60 वां स्थापना दिवस.

इस मौके पर लेफ्टिनेंट नमो नारायण थापा ने बताया कि 21 दिसंबर 1959 को 3/1 गोरखा राइफल्स की स्थापना कर्नल एसएस मैत्रा के मार्गदर्शन में क्लेमेंटटाउन देहरादून में हुई थी. जिसके बाद पलटन ने यूएस पीस ऑपरेशन कांगो में सन 1961 से 1962 तक सराहनीय कार्य किए. साथ ही एक परमवीर चक्र, दो महावीर चक्र और चार वीर चक्र सम्मान प्राप्त किए.

साथ ही बताया कि सन 1965 में सियालकोट सेक्टर में और सन 1971 में शकरगढ़ सेक्टर में भारत-पाक युद्ध में भी गोरखा राइफल ने अपनी वीरता दिखाई थी. सन 1992 में सियाचिन ग्लेशियर में और सन 2008 से लेकर 2010 तक द्रास कारगिल में सराहनीय कार्यों के लिए यूनिट एप्रिशिएशन कार्ड से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़े:डोईवाला: मुख्तार अब्बास नकवी ने मृतक व्यवसायी के परिजनों को दी सांत्वना, बंधाया ढांढस

साथ ही 2013 में तंगधार सेक्टर एलओसी में एक कीर्ति चक्र, एक शौर्य चक्र, 7 सेना मेडल, तीन मैनशन ऑफ डिस्पैच, 5 चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कोमोडेशन कार्ड सहित दो वाइस चीफ कोमोडेशन कार्ड से गोरखा राइफल को सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details