देहरादून: 3/1 गोरखा राइफल्स के पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने अपनी यूनिट का 60 वां स्थापना दिवस और 58 वां परमवीर चक्र दिवस गढ़ी कैंट में बड़ी धूमधाम से मनाया. इस दौरान परमवीर चक्र विजेता कैप्टन जी.एस सलारिया (मरणोपरांत) को पूर्व सैनिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. साथ ही वीर नारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर लेफ्टिनेंट नमो नारायण थापा ने बताया कि 21 दिसंबर 1959 को 3/1 गोरखा राइफल्स की स्थापना कर्नल एसएस मैत्रा के मार्गदर्शन में क्लेमेंटटाउन देहरादून में हुई थी. जिसके बाद पलटन ने यूएस पीस ऑपरेशन कांगो में सन 1961 से 1962 तक सराहनीय कार्य किए. साथ ही एक परमवीर चक्र, दो महावीर चक्र और चार वीर चक्र सम्मान प्राप्त किए.