उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध वसूली करने वाले तीनों पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, निलंबित कर दर्ज हुआ मुकदमा

थाना डोईवाला में तैनात तीन पुलिसकर्मियों पर पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान अवैध वसूली मामलें की जांच रिपोर्ट सही पाए गई है. ऐसे में डीआईजी के आर्देश पर तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

अवैध वसूली में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
अवैध वसूली में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

By

Published : Jun 1, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 10:22 AM IST

देहरादून: थाना डोईवाला में तैनात तीन पुलिसकर्मियों पर पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान अवैध वसूली मामलें की जांच रिपोर्ट आ गई हैं. प्रथम दृष्टिया में जांच रिपोर्ट में तीनों पुलिस कर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए है. ऐसे में अवैध वसूली की पुष्टि होने पर तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को डीआईजी द्वारा निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए है. वहीं मामले में तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ आगे की विवेचना डोईवाला सर्कल ऑफिसर चंद्रभान सिंह को सौंपी गई है.

अवैध वसूली करने वाले तीनों पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज.

थाना डोईवाला के अंतर्गत 22 मई की रात डोईवाला से ऋषिकेश की तरफ अपने वाहन से अभिनव राव नाम का व्यक्ति अपने मित्र के साथ घर की तरफ जा रहा था. इस दौरान तीनों पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के दौरान उन्हें रोका और दोनों व्यक्तियों को गांजा तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया. जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों ने युवकों को छोड़ने की एवज में पहले 20 हजार की डिमांड की. लेकिन, पुलिसकर्मियों और युवकों में बहस होने के बाद 10 हजार रुपये लेकर पुलिसकर्मियों ने दोनों व्यक्तियों को छोड़ दिया. वहीं, तीनों आरोपियों के नाम अजय, पुष्पेंद्र और विनीत हैं.

पढ़ें-काशीपुर में फंसे नागालैंड के नौ युवक-युवतियों को भेजा गया घर

उधर, अगले दिन तीनों पुलिसकर्मियों द्वारा जबरन अवैध वसूली की शिकायत पीड़ित व्यक्तियों द्वारा डीआईजी अरुण मोहन जोशी को लिखित रूप में दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी जोशी ने तीनों को लाइन हाजिर करते हुए पूरे मामले की विस्तृत जांच डोईवाला सर्कल ऑफिसर चंद्रभान सिंह को सौंपी है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details