देहरादून: थाना डोईवाला में तैनात तीन पुलिसकर्मियों पर पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान अवैध वसूली मामलें की जांच रिपोर्ट आ गई हैं. प्रथम दृष्टिया में जांच रिपोर्ट में तीनों पुलिस कर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए है. ऐसे में अवैध वसूली की पुष्टि होने पर तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को डीआईजी द्वारा निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए है. वहीं मामले में तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ आगे की विवेचना डोईवाला सर्कल ऑफिसर चंद्रभान सिंह को सौंपी गई है.
थाना डोईवाला के अंतर्गत 22 मई की रात डोईवाला से ऋषिकेश की तरफ अपने वाहन से अभिनव राव नाम का व्यक्ति अपने मित्र के साथ घर की तरफ जा रहा था. इस दौरान तीनों पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के दौरान उन्हें रोका और दोनों व्यक्तियों को गांजा तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया. जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों ने युवकों को छोड़ने की एवज में पहले 20 हजार की डिमांड की. लेकिन, पुलिसकर्मियों और युवकों में बहस होने के बाद 10 हजार रुपये लेकर पुलिसकर्मियों ने दोनों व्यक्तियों को छोड़ दिया. वहीं, तीनों आरोपियों के नाम अजय, पुष्पेंद्र और विनीत हैं.