उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अलग-अलग मामलों में तीन लोगों ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - haldwanui suicide case

देहरादून में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, हल्द्वानी में पत्नी से अनबन होने पर पति ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. वहीं, मानसिक रूप से बीमार अधेड़ ने जहर खा लिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

अलग-अलग मामलों में 3 लोगों ने की खुदकुशी
अलग-अलग मामलों में 3 लोगों ने की खुदकुशी

By

Published : Mar 14, 2021, 10:09 PM IST

देहरादून/हल्द्वानी: आज अलग-अलग मामलों में 3 लोगों ने आत्महत्या कर ली. जहां एक ओर देहरादून में एक महिला ने भाई द्वारा सगाई में नहीं बुलाने पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वहीं, हल्द्वानी में पत्नी से अनबन होने पर पति ने फांसी लगा लिया. जबकि एक अन्य मामले में एक अधेड़ ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

भाई की सगाई में नहीं बुलाये जाने पर महिला ने लगाई फांसी

रायपुर थाना क्षेत्र के सहस्त्रधारा रोड कानन कुंज कॉलोनी निवासी पुष्पा देवी (35 वर्षीय) की शादी प्रदीप भारती निवासी विजयनगर के साथ साल 2000 में हुई थी. पुष्पा देवी अपने ससुराल में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी. उसके ससुराल पक्ष और मायके पक्ष की आपस में बनती नहीं थी और आज पुष्पा देवी के भाई की सगाई थी, जिसमें उसे मायके वालों ने आमंत्रित नहीं किया. जिस कारण पुष्पा देवी तनाव में आ गई और पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. जानकारी मिलते ही पति ने आनन-फानन में पुष्पा को इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने पुष्पा देवी को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:नशे की हालात में बनाया बेटी को हवस का शिकार, आरोपी पिता गिरफ्तार

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मृतिका के ससुराल पक्ष की ओर से सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने ससुराल पक्ष से मामले की जानकारी ली. प्रथम दृष्टया से महिला द्वारा पंखे से लटक कर आत्महत्या करने का मामला लग रहा है. पुलिस द्वारा आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. सोमवार को शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी में दो लोगों ने मौत को लगाया गले

वहीं, हल्द्वानी क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों ने आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर लिया. चोरगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की पत्नी से अनबन हुई, जिसके बाद युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चोरगलिया थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है.

वहीं, हल्द्वानी के हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के मोटाहल्दु में एक अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि 51 वर्षीय चंदन जोशी मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. जहरीला पदार्थ खाने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में चंदन को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मेडिकल चौकी इंचार्ज मनवर सिंह बिष्ट ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details