देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 3 नए मरीज (Uttarakhand corona cases) मिले हैं. जबकि, 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 163 रह गई है. वहीं, किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.79% है.
उत्तराखंड में मिले 3 नए कोराना संक्रमित, 9 मरीज हुए स्वस्थ - Uttarakhand corona cases
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 3 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 9 मरीज रिकवर हुए हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 163 पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,04,058 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 99,795 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.90% है. वहीं, इस साल अब तक 332 मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ेंःपहाड़ों तक पहुंचा टोमैटो फ्लू, श्रीनगर में रोजाना 7 बच्चों में दिख रहे लक्षण
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 2 और नैनीताल में 1 नये कोरोना केस मिला हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में आज कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है.