देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं. जबकि 7 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 169 हो गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.16% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,200 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 88,543 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.03% है. वहीं, इस साल अब तक 274 मरीजों की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 1 और हरिद्वार में 2 कोरोना के नये मरीज मिले है. इसके अलावा किसी भी जनपद में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है.