उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव, एक मरीज की गई जान

उत्तराखंड में सोमवार (8 नवंबर) को कोरोना के 3 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, 6 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, कई दिनों के बाद एक मरीज ने दम तोड़ा है. यह मौत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई है.

corona virus
corona virus

By

Published : Nov 8, 2021, 6:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार (8 नंवबर) को कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 8 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे के भीतर एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 137 है.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,945 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,255 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.02% है. आज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,402 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है. बता दें कि इससे पहले एक मौत बीती एक नवंबर को पिथौरागढ़ से सामने आया था.

आज का आंकड़ा: सोमवार को देहरादून में 2 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, चमोली से एक मरीज सामने आया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में अन्य किसी भी जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है.

ये भी पढ़ेंःCorona Updates: भारत में 11,451 नए मामले दर्ज, 266 मौतें

3 जिले में एक्टिव केस जीरोः बीते 24 घंटे में पौड़ी, टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसी के साथ इन तीनों जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में सोमवार को 44,041 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 19,10,393 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 18,67,527 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details