मसूरी: बुधवार को मसूरी में 147 कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 58 आरटीपीसीआर और 89 एंटीजन टेस्ट थे. इसमें एंटीजन में 3 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. एसडीएम मसूरी मनीष कुमार ने बताया कि बुधवार को 90 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. 29 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.
उन्होंने बताया प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल वैन के माध्यम से कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. बुधवार को मसूरी के बुचड़खाने और लक्ष्मणपुरी में लोगों के टेस्ट किये गए. उन्होंने बताया यहां अभी भी 7 कंटोनमेंट जोन एक्टिव हैं.
पढे़ं-फिर बोले 'आदर्श बाबा'- किसी के बाप में दम नहीं जो रामदेव को गिरफ्तार कर सके
सभासद पंकज खत्री ने गरीब और जरूरतमंदों को बांटा राशन
मसूरी नगर पालिका सभासद पंकज खत्री ने अपने संसाधनों से 100 लोगों को सूखा राशन और सैनिटाइजर वितरित किये. इस मौके पर उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया. बता दें पंकज खत्री नगर पालिका वार्ड 12 के सभासद हैं. उनके द्वारा लगातार सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जाता है.
पढे़ं-'रामदेव पर हो देशद्रोह के तहत कार्रवाई', IMA ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
आम आदमी पार्टी कर रही लोगों की मदद
वहीं, कोराना काल में सामाजिक संस्थाएं और राजनीतिक पार्टी लोगों की मदद कर रही हैं. पहाड़ों की रानी मसूरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कोविड-19 में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ अस्पताल के कर्मचारियों को नाश्ता, फल, दलिया आदि दे रहे हैं. बेजुबान जानवरों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मसूरी के आप पार्टी के शहर अध्यक्ष सुधीर डोभाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी मसूरी पिछले कई हफ्तों से सिविल अस्पताल में मरीजों व कर्मचारियों तक जरूरी चीजें पहुंचा रही है.