उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: कोरोना के तीन नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 75 पहुंचा

पिछले कुछ दिनों से देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. आज देहरादून में 3 नए कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 75 हो गई है. वहीं, कल भी प्रदेश में 3 मरीजों की पुष्टि हुई थी. इसके साथ ही देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78 हजार के पार जा चुका है.

dehradun
संक्रमितों का आंकड़ा 75 पहुंचा

By

Published : May 14, 2020, 10:11 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं, देहरादून में आज 3 नए मामले सामने आने हड़कंप मच गया हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 हो गई है. जबकि, कल भी देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में 3 नए मामले समाने आये थे. प्रदेश में लगातार नए कोरोना संक्रमितों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

बताया जा रहा है कि इनमें से एक मरीज दिल्ली और एक मुंबई से देहरादून लौटा था, जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई है. आज मसूरी में कोरोना का पहला केस सामने आया है. इसके अलावा देहरादून के रायपुर और डालनवाला क्षेत्र भी कोरोना के दो मामले सामने आए है, जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हो गई हैं, जिनमें 28 एक्टिव मामले हैं. वहीं, 46 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वही, देहरादून जिले में अबतक 39 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.

जिला संक्रमितों की संख्या
देहरादून 39
ऊधम सिंह नगर 13
नैनीताल 12
हरिद्वार 7
पौड़ी 1
अल्मोड़ा 2
उत्तरकाशी 1
कुल संख्या 75

ये भी पढ़े:प्रदेश में कोरोना के तीन और नए मामले मिले, मरीजों की संख्या पहुंची 75

वहीं, बात अगर देश की करें तो पूरे देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78,003 पहुंच चुका है. वहीं संक्रमण से अबतक 2,549 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 24 घंटे में 3,722 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि पिछले 24 घंटों में 135 लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details