देहरादून: उत्तराखंड शासन ने 3 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. आईएएस अधिकारी नितिन भदौरिया की नवीन तैनाती को निरस्त करते हुए उन्हें पुराने पद पर ही बने रहने के आदेश जारी किए गए हैं.
इससे पहले हुए ट्रांसफर में आईएएस अधिकारी नितिन भदौरिया को अल्मोड़ा से ट्रांसफर करके शासन में अपर सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार के अलावा विद्यालय शिक्षा में निदेशक और उरेडा का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया था लेकिन प्रशासन ने रिवर्ट करते हुए नितिन भदौरिया को अल्मोड़ा जिले का जिलाधिकारी बने रहने का आदेश जारी कर दिया है.