ऋषिकेश: छिद्दरवाला में नेशनल हाईवे पर ऊर्जा निगम के एसडीओ का वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. इस दुर्घटना में वाहन सवार एसडीओ समेत तीन लोग जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आपात वाहन से सभी घायलों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह श्यामपुर विद्युत उपखंड केंद्र के एसडीओ राजीव कुमार अवर अभियंता शंभू प्रसाद बहुगुणा और ब्रह्मपाल सिंह के साथ सरकारी वाहन से डोईवाला ब्लॉक में आयोजित बीडीसी की बैठक में शामिल होने जा रहे थे. ऐसे में सरकारी वाहन नेपाली फार्म तिराहा पार कर जैसे ही छिद्दरवाला चौक पर पहुंचा, तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टेंपो को बचाने के चक्कर में वाहन बेकाबू होकर हाईवे पर डिवाइडर से जा टकराया.