देहरादून: नगर निगम के कोरोना संक्रमण जोन हरश्रीनाथ गली खुड़बुड़ा मोहल्ला, रेलवे रोड और ग्राम गढ़ी मयचक क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी कमी आई है. मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह जानकारी साझा की है.
बता दें कि, जून के शुरुआती दिनों में देहरादून में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे. इस कारण जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही थी. धीरे-धीरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने के साथ ही संक्रमण के नए मामलों में भी कमी हुई है. ऐसे इलाकों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया जा रहा है. मुख्य चिकित्साधिकारी ने 3 कंटेनमेंट जोन को मुक्त कर दिया है. इन क्षेत्रों में लोगों को सभी तरह की छूट मिलेगी.