उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: नगर निगम के 3 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त - Dehradun Corona Update

देहरादून नगर निगम के कोरोना संक्रमण जोन हरश्रीनाथ गली खुड़बुड़ा मोहल्ला, रेलवे रोड और ग्राम गढ़ी मयचक क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.

3 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से निकले बाहर
3 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से निकले बाहर

By

Published : Jul 2, 2020, 7:58 AM IST

देहरादून: नगर निगम के कोरोना संक्रमण जोन हरश्रीनाथ गली खुड़बुड़ा मोहल्ला, रेलवे रोड और ग्राम गढ़ी मयचक क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी कमी आई है. मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह जानकारी साझा की है.

बता दें कि, जून के शुरुआती दिनों में देहरादून में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे. इस कारण जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही थी. धीरे-धीरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने के साथ ही संक्रमण के नए मामलों में भी कमी हुई है. ऐसे इलाकों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया जा रहा है. मुख्य चिकित्साधिकारी ने 3 कंटेनमेंट जोन को मुक्त कर दिया है. इन क्षेत्रों में लोगों को सभी तरह की छूट मिलेगी.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2947 पहुंची, आज मिले 66 मरीज

देहरादून में 3 और राज्य में कुल 39 इलाके कंटेनमेंट जोन से मुक्त किये जा चुके हैं. अब जिले में 16 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details