देहरादून:ब्लैक फंगस बीमारी में प्रयोग होने वाले इंजेक्शन (Liposomal Amphotericin B Injection 50mg) की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे तीन आरोपियों को क्लेमेंटाउन पुलिस और एसओजी की टीम ने आज हिमालयन चौक जौलीग्रांट के पास से गिरफ्तार किया. इन सभी से 5 इंजेक्शन बरामद किये गए हैं.
8 जून को थाना क्लेमेंटाउन थाने को 112 से सूचना मिली थी कि हिमांशु शर्मा निवासी तिलक बाजार रोड सुभाष नगर की एक रिश्तेदार ब्लैक फंगस से पीड़ित है. उनको इलाज के लिए Liposomal Amphotericin B Injection 50mg एडवाइज किया गया है, जो कि बाजार मेंं उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. पीड़ित से कोई व्यक्ति मूल्य से अधिक पैसे मांगकर इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की बात कह रहा है.
पढ़ें-देहरादून में 20 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
इस सूचना पर पुलिस कॉलर के निवास स्थान पर पहुंची. परिजनों ने Liposomal Amphotericin B Injection 50mg की आवश्यकता के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी. जिसके बाद पीड़ित को एक व्यक्ति का कॉल आया. उसने इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की बात कही और व्हाट्सएप पर भी मैसेज भेजा. जिसमें इंजेक्शन के लिए 8,500 रुपए देने की बात कही, जो निर्धारित मूल्य से अधिक था.