उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : May 26, 2021, 7:51 PM IST

ETV Bharat / state

कोरोना के आंकड़े: 2991 नए केस, 4854 ने जीती जंग, 53 ने तोड़ा दम

बुधवार को 24 घंटे में जहां कोरोना के 2991 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं राहत की बात ये है कि 4854 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है. बीते 24 घंटे में 53 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है.

Uttarakhand Corona Tracker
Uttarakhand Corona Tracker

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना के लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिवीटी दर 6.95% है. बुधवार को 24 घंटे में जहां 2991 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं राहत की बात ये है कि 4854 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है. बीते 24 घंटे में 53 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है.

4854 ने जीती कोरोना से जंग

इसके अलावा प्रदेशभर में कोरोना से 40 लोगों की और मौत हुई थी, जिनकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को 26 मई को मिली है. ये सभी मौत चार अप्रैल से 21 मई के बीच हुई थी. ये सभी आंकड़े चंपावत, चमोली, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के हैं.

पढ़ें-CM के वर्चुअल उद्घाटन में मंत्री के सामने सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार

2991 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 43,520 पर आ गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,21,337 केस मिले है, जिसमें 2,66,182 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 82.84% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 6113 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.90% है.

वहीं, अभीतक प्रदेश में 6,81,792 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा 18+ वालों के 2,46,745 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. प्रदेश में बुधवार को 12,520 लोगों को वैक्सीन लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details