उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

24 घंटे में मिले 296 नए संक्रमित, 990 ने जीती जंग, 12 मरीजों की मौत - corona update news

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 296 नए मामले सामने आए. वहीं 12 मरीजों की मौत हुई है. जबकि, बीते 24 घंटे में 990 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jun 14, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 8:09 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना संंक्रमण के आंकड़ों का ग्राफ 500 से नीचे आ गया है. सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 296 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 12 मरीजों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 990 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.

उत्तराखंड में जहां कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगी है. वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस भी तेजी से कम हो रहे हैं. 296 नए मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 3908 रह गई है. प्रदेश में अभी तक कोरोना के 3,37,175 केस मिले हैं. इसमें 3,20,549 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.07% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 6960* लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.06% है.

कोरोना ट्रैकर

ये भी पढ़ेंः पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र बोले- मुस्लिमों में कोरोना वैक्सीन को लेकर डर, पहले डॉक्टर भी घबरा रहे थे

अभीतक प्रदेश में 7,05,183 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा 18+ वाले 547259 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. प्रदेश में बुधवार को 55,948 लोगों को वैक्सीन लगी है. इसके अलावा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में पुरानी कोरोना संक्रमित 13 मौतों की जानकारी दी गई है जिन्हें हेल्थ बुलेटिन में दर्ज नहीं किया गया था. देहरादून 5, हरिद्वार 2, टिहरी गढ़वाल 3 और उधमसिंह नगर में 3 मौतों की जानकारी आज के हेल्थ बुलेटिन में दी गई है.

Last Updated : Jun 14, 2021, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details