देहरादून:पिछले साल 16 फरवरी को तकरीबन एक लाख अभ्यर्थियों ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए परीक्षा दी थी. लेकिन परीक्षा नकल के चलते विवादों में फंस गई थी. जिसके बाद पुलिस की जांच में 57 में से 47 अभ्यर्थियों की पहचान की जा चुकी है. लेकिन 10 और अभ्यर्थियों की जांच न होने के कारण उन सभी एग्जाम सेंटर पर दोबारा परीक्षा करवाई जाएगी. जहां पर इन 10 संदिग्ध अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी गयी थी.
पढ़ेंः धर्मनगरी में भ्रष्टाचार का अजब मामला, मां-बेटे ने फर्जी तरीके से बेच डाले ट्रस्ट के दो मंदिर
हरिद्वार के इन केंद्रों पर होगी दोबारा परीक्षा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि हरिद्वार के साथ केंद्रों पर आगामी 14 फरवरी 2021 को पुनः परीक्षा होनी है. जिसमें 2946 अभ्यर्थी दोबारा से परीक्षा में बैठेंगे. संतोष बडोनी ने बताया कि पुलिस की एसआईटी जांच में नकल में संदिग्ध 57 में से 46 लोगों की पहचान की जा चुकी है. लेकिन 10 अन्य अभ्यर्थी अभी भी बाकी है, जो कि संदिग्ध हैं. पुलिस द्वारा उनकी पहचान की जा रही है, लेकिन इसमें लग रहे हैं. समय को देखते हुए दोबारा से इन केंद्रों पर परीक्षा करवाई जाएगी. ताकि पूरे प्रदेश भर के एक लाख के करीब अभ्यर्थियों को जल्द इस परीक्षा का परिणाम मिल सके.