देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. हालांकि सैंपल पॉजिटिविटी दर बढ़ रही है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी दर 6.94% पर पहुंच गई है. वहीं शनिवार को उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2903 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में 8164 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 64 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. इसके अलावा 70 लोगों के मरने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को अब मिली है, जिनकी मौत कोरोना से हुई थी.
19 अप्रैल के बाद आज मिले सबसे कम 2903 नए मरीज, 8164 हुए स्वस्थ, 64 संक्रमितों की मौत - Corona status in Uttarakhand
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2903 नए मामले मिले हैं. वहीं 8164 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके अलावा 64 संक्रमितों की मौत हुई है.
![19 अप्रैल के बाद आज मिले सबसे कम 2903 नए मरीज, 8164 हुए स्वस्थ, 64 संक्रमितों की मौत Uttarakhand Corona Tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11859828-thumbnail-3x2-kj.jpg)
2903 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 57,929 पहुंच गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,10,469 केस मिले हैं, जिसमें 2,41,430 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 77.76 है. वहीं सैंपल पॉजिटिविटी दर 6.94% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 5734 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.85% है.
वहीं अभीतक प्रदेश में 6,80,907 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा 18+ वाले 2,12,828 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. प्रदेश में शनिवार को 12,957 लोगों को वैक्सीन लगी.
मृतकों का आंकड़ा
- शनिवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 40 संक्रमितों की मौत हुई है.
- वहीं हरिद्वार में भी 10 मरीजों ने दम तोड़ा है.
- नैनीताल में 8 मरीज कोरोना से जंग हार गए.
- उधमसिंह नगर में 6 और पौड़ी में एक मरीज की मौत हुई है.