उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: पहले दिन उत्तराखंड के 2900 लोगों की घर वापसी

राजस्थान और यूपी के अलग-अलग जिलों से 94 बसों के जरिए उत्तराखंड के 2900 लोगों को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल लाया गया.

2900 people from Uttarakhand reached their home
उत्तराखंड के 2900 लोगों की घर वापसी

By

Published : May 2, 2020, 10:29 PM IST

Updated : May 3, 2020, 10:41 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को वापस ला रही है. इसी के तहत शनिवार को 94 बसों के जरिए 2900 लोगों को कुमाऊं और गढ़वाल लाया गया. राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से उत्तराखंड के लोगों को बरेली के पास यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर लाया गया.

2900 लोगों की घर वापसी.

जहां से सभी लोगों को मेडिकल चेकअप के बाद बसों द्वारा गढ़वाल और कुमाऊं परिक्षेत्र लाया गया. वहीं तय SOP के मुताबिक घर लौटने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल चेकअप के बाद होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउनः निजी गाड़ी से आ सकेंगे उत्तराखंड, सवा लाख लोगों ने घर वापसी का कराया रजिस्ट्रेशन

रविवार को चंडीगढ़ से आएंगे लोग

रविवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगी. जानकारी के मुताबिक हरियाणा से उत्तराखंड के लोगों को चंडीगढ़ बस स्टेशन तक छोड़ा जाएगा. जहां से उत्तराखंड परिवहन की बसों द्वारा उन्हें उनके गृह क्षेत्र ले जाया जाएगा.

600 से अधिक बसों का प्रयोग

उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों से उत्तराखंड के लोगों को लाने के लिए 600 से अधिक बसों को लगाया गया है. इसके अलावा अन्य राज्यों की बसों को भी रेंट पर लेकर उत्तराखंड के लोगों को लाने की व्यवस्था की गई है.

Last Updated : May 3, 2020, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details