देहरादून: उत्तराखंड सरकार दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को वापस ला रही है. इसी के तहत शनिवार को 94 बसों के जरिए 2900 लोगों को कुमाऊं और गढ़वाल लाया गया. राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से उत्तराखंड के लोगों को बरेली के पास यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर लाया गया.
जहां से सभी लोगों को मेडिकल चेकअप के बाद बसों द्वारा गढ़वाल और कुमाऊं परिक्षेत्र लाया गया. वहीं तय SOP के मुताबिक घर लौटने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल चेकअप के बाद होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउनः निजी गाड़ी से आ सकेंगे उत्तराखंड, सवा लाख लोगों ने घर वापसी का कराया रजिस्ट्रेशन