मसूरी: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मसूरी में दिल्ली से आई एक 29 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. युवती लाइब्रेरी रोड स्थित क्लिप कॉटेज के पास की रहने वाली है.
मसूरी के कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह पांगती ने बताया कि युवती 12 जून को दिल्ली से मसूरी अपने घर आई थी. 13 जून को प्रशासन द्वारा युवती को गढ़वाल टैरेस क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था. जहां पर युवती का कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.