उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में 29 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, घर में हुए आइसोलेट - मसूरी हिंदी समाचार

मसूरी में विभिन्न क्षेत्रों से 161 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 29 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी को मेडिकल किट देकर घरों में क्वारंटाइन कर दिया गया है.

mussoorie
29 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 27, 2021, 9:13 PM IST

मसूरी: प्रदेशभर में कोरोना महामारी काफी तेजी से पैर पसार रही है. मसूरी में भी कोरोना महामारी का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को 29 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई में भारत आने की उम्मीद

दरअसल, मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 161 लोगों का एंटीजन और RT-PCR का सैंपल लिया गया था. 29 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित लोगों को मेडिकल किट दे कर घरों में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है.

साथ ही कोरोना संक्रमितों से प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है. वहीं, शहर में टीकाकरण अभियान भी बदस्तूर जारी है. मंगलवार को 162 लोगों का टीकाकरण किया गया.

मसूरी में बनाया गया कंटेनमेंट जोन

मसूरी लाइब्रेरी बाजार के समीप स्थित सुमित्रा भवन और आसपास के इलाके को कटेंनमेंट जोन बनाया गया है. जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव के आदेश के बाद प्रशासन और लोक निर्माण की टीम द्वारा सुमित्रा भवन के एक हिस्से को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. आदेश में कहा गया कि सुमित्रा भवन में काफी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details