उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में रविवार को मिले 29 नए मरीज, 10 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 177

उत्तराखंड में रविवार (14 नवंबर) को कोरोना के 29 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, 10 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के भीतर किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Nov 14, 2021, 6:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में रविवार (14 नंवबर) को कोरोना के 29 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे के भीतर एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 177 है.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,043 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,304 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.01% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,403 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

आज का आंकड़ा: रविवार को देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं. जबकि अल्मोड़ा में 6, हरिद्वार और नैनीताल में दो-दो मामले समाने आए हैं. वहीं, उत्तरकाशी में एक नया कोरोना संक्रमित मिला है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में अन्य किसी भी जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है.

ये भी पढ़ेंःजीका वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, निजी अस्पतालों को भी दिए निर्देश

4 जिले में एक्टिव केस जीरोः बीते 24 घंटे में बागेश्वर, चमोली, टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में इन चारों जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. जबकि, सबसे ज्यादा एक्टिव केस देहरादून में हैं. जहां अभी 128 एक्टिव केस हैं.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में रविवार को 24,999 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 19,63,150 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 20,82, लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

ब्लैक फंगस का कोई नया मरीज नहींः उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) का एक भी नया मरीज नहीं मिला है. वहीं, प्रदेश में ब्लैक फंगस (black fungus) से आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. ब्लैक फंगस से अब तक प्रदेश में 133 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 590 है. प्रदेश में ब्लैक फंगस के 381 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details