देहरादून: निर्वाचन आयोग की ओर से उत्तराखंड में चुनाव के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू है. ऐसे में निर्वाचन आयोग ने बीते दो दिनों यानि 10 जनवरी और 11 जनवरी को हुई कार्रवाई की जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि प्रवर्तन एजेंसियों ने सोमवार को नैनीताल में ₹91000 कैश बरामद किया है. वहीं, मंगलवार को भी पिथौरागढ़ में ₹178670 कैश पकड़ा गया है. ऐसे प्रवर्तन एजेंसियों ने कार्रवाई के दौरान दो दिनों में कुल 2 दिन में दो लाख 69 हज़ार 670 रुपए कैश बरामद किया है.
वहीं, पुलिस और अन्य एजेंसियों ने 10 जनवरी को प्रदेश में करीब 7 लाख 13 हजार कीमत की 1227 लीटर शराब पकड़ी है. वहीं, आबकारी विभाग ने करीब एक लाख 80 हजार कीमत की 256 लीटर शराब जब्त की है. इसके साथ ही 11 जनवरी को 1668 लीटर शराब पकड़ी गई है. जिसकी कीमत करीब 11 लाख 46 हजार है.