उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत, 285 नए संक्रमित मिले

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अब थमता नजर आ रहा है. हालांकि, मौतों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 7 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 285 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 1309 मरीज ठीक भी हुए हैं.

UTTARAKHAND CORONA
उत्तराखंड कोरोना

By

Published : Feb 15, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 6:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 285 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 5217 हो गई है. जबकि 7 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं, 1309 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह 2.00% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 88,966 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 80,695 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 90.70% है. प्रदेश में इस साल एक जनवरी से अभीतक 242 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में 7 मरीजों की मौत: उत्तराखंड में 24 घंटे में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. देहरादून के कैलाश अस्पताल में 2 मरीज जबकि, दून मेडिकल कॉलेज, एम्स अस्पताल, हिमालयन हॉस्पिटल, इंद्रेश अस्पताल और वेलमेड अस्पताल देहरादून में 1-1 मरीज की मौत हुई है.

ये भी पढ़ेंः MRI के लिए नहीं कटाने होगे प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर, दून हॉस्पिटल में होगी ये तीन जांच

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 86 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 34, बागेश्वर में 6, चमोली में 50, चंपावत में 8, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 18, पौड़ी में 9, पिथौरागढ़ में 7, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 13, उधम सिंह नगर में 21 और उत्तरकाशी में 6 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

उत्तराखंड में वैक्सीनेशन:प्रदेश में मंगलवार को 17,955 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 77,84,032 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 1,85,668 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है.

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन
Last Updated : Feb 15, 2022, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details