देहरादूनःथाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत एक पीड़िता के साथ विदेश गिफ्ट भेजने के नाम पर हजारों रुपयों की ठगी हुई है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रविवार को पीड़िता निवासी रेस कोर्स ने शिकायत दर्ज कराई कि जुलाई महीने में उसकी मुलाकात मेट्रोमोनियल साइट पर प्रकाश राजपूत से हुई. प्रकाश राजपूत ने खुद को न्यूजीलैंड का निवासी बताया. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी. पीड़िता के मुताबिक एक दिन प्रकाश राजपूत ने अपनी शादी डॉट कॉम की प्रोफाइल डिलीट कर दी और कहा कि अब वह शादी के संबंध में तुम्हारे अलावा किसी अन्य से कोई बात नहीं करेगा.
पीड़िता के मुताबिक प्रकाश राजपूत ने अक्टूबर में देहरादून आने की बात कही. इस दौरान उसने बातों-बातों में महिला के लिए एक गिफ्ट भेजने की बात कही, जिस पर महिला द्वारा मना किया गया. लेकिन प्रकाश राजपूत द्वारा कहा गया कि यदि वह गिफ्ट स्वीकार नहीं करती है, तो ऐसा माना जाएगा कि उसने उसका रिश्ता नामंजूर कर लिया है, जिसके बाद पीड़िता ने सहमति दे दी.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली हिंसा में मृत दिलबर नेगी के घर पहुंचे कपिल मिश्रा, बहन से कलाई पर बंधवाई राखी
इसके बाद 8 अगस्त को पीड़िता को एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताया. महिला को बताया कि उसका एक गिफ्ट न्यूजीलैंड से आया है, जिसका कस्टम चार्ज 28 हजार रुपए है और आपको भरने होंगे, जिस पर महिला द्वारा 28 हजार रुपए उसके बताए खाते पर डाल दिए गए. थोड़ी देर बाद महिला को दोबारा फोन आया कि स्कैनिंग करने पर पार्सल में 40 हजार अमेरिकी डॉलर है, जिसका उसे जुर्माना 98 हजार रुपए भरना होगा. उसके बाद पीड़िता को पार्सल मिल पाएगा.
हालांकि पीड़िता को शक हुआ, पीड़िता ने जमा की गई 28 हजार की धनराशि वापस करने की बात कही. लेकिन आरोपियों द्वारा धनराशि वापस करने से इनकार कर दिया गया. इसके बाद कोरियर कंपनी से लेकर प्रकाश राजपूत सभी के नंबर बंद आ रहे हैं.
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. फोन नंबरों की डिटेल खंगाली जा रही है, साथ ही अग्रिम कार्रवाई जारी है.