ऋषिकेश:एम्स ऋषिकेश के कैंपस में एक साथ 28 कौवे मृत मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सकों ने 5 मृत कौवों को कब्जे में लिया है. हालांकि, उनके सैंपल जांच के लिए नहीं भेजे गए हैं, बल्कि उन्हें वन विभाग की मदद से दफना दिया गया है.
स्थानीय पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सा अधिकारी ने डॉ. राजेश रतूड़ी ने कहा कि क्षेत्र से पहले ही एक कबूतर और कौवों के सैंपल बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर भोपाल लैब भेजे जा चुके हैं. ऐसे में उनकी रिपोर्ट से ही यह साफ हो जाएगा कि क्षेत्र में बर्ड फ्लू का संक्रमण है या नहीं. उन्होंने कहा कि रविवार को उन्हें एम्स ऋषिकेश के कैंपस में मृत कौवे पड़े होने की जानकारी मिली थी. तत्काल सुरक्षा उपकरणों के साथ में टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि उनकी टीम के पहुंचने से पहले ही तकरीबन 23 कौवों को वहां दफना दिया गया था. जबकि, उन्हें मौके पर 5 मृत कौवे ही मिले. उन्हें कब्जे में लेकर वन विभाग की ऋषिकेश रेंज के वन कर्मियों को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि पांचों मृत कौवों को वन विभाग की मदद से दफना दिया गया है.