उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: 279 वाहनों का कटा चालान, 18 वाहन सीज - action against lockdown violators

कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के तीसरे फेस को 17 मई तक बढ़ाया गया है. जिसके बाद लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दून पुलिस द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

ockdown violators
लॉकडाउन

By

Published : May 9, 2020, 8:57 PM IST

Updated : May 26, 2020, 5:55 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के तीसरे फेस में राजधानी ऑरेंज जोन में आने के बाद लोगों को काफी रिहायत दी गई है. लेकिन पुलिस द्वारा दी गई छूट के बाद भी लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस बेवजह घूमने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

वहीं आज सभी चौराहे पर पुलिस द्वारा बेरिकेडिंग लगाकर उल्लंघन करने वाले 279 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. साथ ही 18 वाहनों को सीज किया गया. इसके अलावा सड़क पर बेवजह घूमने वालों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:देहरादून: प्रवासी मजदूरों को रोजगार और आर्थिकी को सुधारने को लेकर मंत्री ने किया मंंथन

कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के तीसरे फेस को 17 मई तक बढ़ाया गया है. जिसके बाद लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दून पुलिस द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत नौ मुकदमे पंजीकृत किए गए, जिसमें 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

साथ ही पुलिस एक्ट के तहत आठ व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस द्वारा लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. बावजूद लोग सड़कों पर बेवजह घूमकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details