उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अचानक कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, ऋषिकेश में 27 लोग मिले पॉजिटिव

ऋषिकेश के मुनि की रेती क्षेत्र में जांच के दौरान 27 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इनमें 19 लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं और अन्य बाहरी राज्यों से हैं.

rishikesh corona increasing
rishikesh corona increasing

By

Published : Mar 26, 2021, 6:52 AM IST

ऋषिकेश: कोरोना महामारी की धीमी पड़ी रफ्तार ने अचानक तेजी पकड़ ली है. मुनि की रेती क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के दौरान 27 लोगों में कोरोना की पुष्टि की है. इनमें 19 लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं. जबकि, आठ बाहरी राज्यों के लोग शामिल हैं.

नरेंद्र नगर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश जोशी के मुताबिक विभाग की टीम मुनि की रेती क्षेत्र में लोगों की कोरोना जांच करने में जुटी है. उन्होंने बताया कि हाल में लिए गए टेस्ट में 6 लोग तमिलनाडु, 1 गुजरात और 1 हरियाणा के अलावा 3 शीशमझाड़ी व बाकी कौड़ियाला के हैं. लगातार बढ़ते संक्रमित लोगों की तादाद को लेकर विभागीय टीम आला अधिकारियों को अपडेट करने में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में डराने लगे कोरोना के मामले, आज मिले 192 नए मरीज

वहीं, डॉ. जोशी ने बताया कि इस बाबत जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में अन्य न आएं, इसके भी इंतजाम किए जा रहे हैं. इससे पहले भी कई लोगों में मुनि की रेती में की गई जांच में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना को लेकर क्षेत्र में पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. उन्होंने स्थानीय लोगों को भी कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक रहने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details