देहरादून: उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट की दस्तक हो चुकी है. साथ ही कोरोना के केसों में भी बढ़ोत्तरी हुई है. 24 दिसंबर यानी शुक्रवार को कोरोना के 27 नए मरीज (uttarakhand corona case) मिले हैं. जबकि, 14 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 233 पहुंच गई है.
प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,724 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,886 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.99% है. उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,415 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.
आज का आंकड़ा: शुक्रवार को अल्मोड़ा में 1, चंपावत में 1, देहरादून में 8, नैनीताल में 5, पौड़ी गढ़वाल में 3, पिथौरागढ़ में 1, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी गढ़वाल में 2 और उधम सिंह नगर में 5 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि, पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में शुक्रवार को 50,538 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 23,37,243 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 18+ वालों की बात करें तो कुल 34,71,667 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं.
उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट की दस्तकःउत्तराखंड में एक कोविड मरीज में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. कांवली रोड देहरादून की निवासी एक महिला ओमीक्रोन संक्रमित पायी गई है. जो बीती 08 दिसम्बर को स्कॉटलैंड की यात्रा से भारत आयी थी. महिला के माता-पिता, जो कि उसके नजदीकी संपर्क हैं, वो भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं, दंपति का कोविड सैंपल जीनोम सीक्वैनसिंग जांच के लिए भेजा गया है. दोनों रोगियों में अभी कोई लक्षण नहीं हैं और उनकी स्थिति सामान्य है. ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर किसी भी प्रकार की घबराहट की आवश्यकता नहीं है, सभी लोग को सतर्कता एवं सावधानी बरते और कोविड नियमों का पालन करें.
प्रदेश में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए उपलब्ध साधन
- राज्य में कोविड-19 उपचार हेतु कुल सत्ताईस हजार एक सौ छियासी (27186) आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं.
- राज्य में कुल 13674 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड उपलब्ध है, जिनमें से आवश्यकता पड़ने पर कोविड-19 के उपचार हेतु रिजर्व हैं.
- छः हजार पांच सौ बहत्तर (6572) ऑक्सीजन सपोर्ट बेड आरक्षित किये गये हैं. राज्य में कुल दो हजार एक सौ तेरह (2113) आईसीयू बेड उपलब्ध हैं. वहीं, कोविड-19 के उपचार हेतु एक हजार छः सौ पच्चपन (1655) आईसीयू बेड आरक्षित किये गये हैं.
- राज्य में कुल एक हजार चार सौ इक्यावन (1451) वेंटिलेटर उपलब्ध है, जिनमें से आवश्यकता पड़ने पर कोविड-19 के उपचार हेतु एक हजार सौलह (1016) वेंटिलेटर आरक्षित किये गये हैं. राज्य में कुल पांच सौ बत्तीस (532) एम्बुलेंस उपलब्ध हैं.