देहरादून:गढ़वाल मंडल विकास निगम की 26वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में निगम के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद रहे. तो वहीं, इस बैठक में 17 अलग-अलग प्रस्तावों पर चर्चा की गई.
निगम के एमडी आशीष चौहान ने बताया कि बैठक में 17 अलग-अलग प्रस्ताव पर चर्चा की गई, जिसमें निगम के राजस्व को बढ़ाने के साथ-साथ कुछ कर्मचारियों के एडवर्स एंट्री को लेकर विषय थे. जिनका निस्तारण किया गया. इसके अलावा निगम में एक वेलफेयर फंड भी दिव्यांग, दुर्घटनाग्रस्त कर्मचारियों और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बनाया जा रहा है, जिसमें निगम और कर्मचारियों के कॉन्ट्रिब्यूशन पर चर्चा की गई.