उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 2682 संक्रमित, एक्टिव केस 17 हजार के पार

उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 2682 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, एक्टिव केस 17 हजार के पार हो गए हैं.

NEW CORONA PATIENTS FOUND IN UTTARAKHAND
उत्तराखंड में कोरोना का कहर

By

Published : Jan 16, 2022, 7:15 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 2,682 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 17,223 हो गई है. बीते 24 घंटो में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. जबकि 328 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें 13.71% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,69,954 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,37,865 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट घटकर 91.33% हो गई है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,440 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.01% है.

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति.

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति.

ये भी पढ़ेःउत्तराखंड में ओमीक्रोन के 85 मरीज मिलने से मचा हड़कंप, एहतियात बरतने के निर्देश

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 1331 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 74, बागेश्वर में 71, चमोली में 35, हरिद्वार में 351, नैनीताल में 188, पौड़ी गढ़वाल 159, पिथौरागढ़ में 69, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 79, उधम सिंह नगर में 281 और उत्तरकाशी में 31 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

उत्तराखंड में ओमीक्रोन की स्थितिःउत्तराखंड में ओमीक्रोन के अब तक कुल 93 मामले आ चुके हैं. आज 85 मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. नए साल की शुरूआत से पहले ही चार ओमिक्रोन के मरीज ठीक हो चुके थे, जबकि बाकी 4 मरीज भी 14 दिन के आइसोलेशन के बाद ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेःकोरोना वैक्सीनेशन अभियान का एक साल पूरा, भाजपा ने मोदी सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन:प्रदेश में शनिवार को 20,304 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 67,21,152 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 3,51,081 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details