देहरादून: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एमडीडीए की ओर से तरला आमवाला में बनाए गए 264 फ्लैट का आवंटन सोमवार यानी राज्य स्थापना दिवस के मौके पर किया जाएगा. इसके तहत आज प्राधिकरण की ओर से सभी लाभार्थियों को फोन कर आवंटन कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है.
बता दें कि इन फ्लैटों के आवंटन का कार्यक्रम का आयोजन आईएसबीटी के पास स्थित कम्युनिटी हॉल में किया जाएगा. इसके लिए सभी लाभार्थियों को अपने आधार कार्ड के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होने को कहा गया है.
गौरतलब है कि कोरोना संकट काल में जारी लॉकडाउन के चलते इन फ्लैटों के विधिवत आवंटन की प्रक्रिया पर ब्रेक लग गया था. हालांकि, इन फ्लैटों के आवंटन के लिए पिछले साल लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. जिसके बाद अब विधिवत तौर पर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर इन फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा.
पढ़ें:नैनी झील की 'धमनियों' पर सिंचाई विभाग फूंकेगा नई जान, 61 नालों का होगा जीर्णोद्धार
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार इन फ्लैटों की वास्तविक कीमत 6 लाख है लेकिन इसमें से डेढ़ लाख केंद्र सरकार और 1 लाख रुपए राज्य सरकार दे रही है. ऐसे में यह फ्लैट एक आम नागरिक को महज साढ़े तीन लाख रुपए की कीमत पर ही आवंटित किए जा रहे हैं.