उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 26 नए संक्रमित - Corona in Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे फिर बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 26 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 143 हो गई है. वहीं, 10 मरीज ने कोरोना को मात दी है.

uttarakhand
कोरोना

By

Published : Jun 13, 2022, 6:56 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 26 नए मरीज मिले हैं, जबकि 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 143 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 2.40% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 930,33 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 89,330 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.02% है. वहीं, इस साल अबतक 275 मरीजों की मौत हुई है.

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति.

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाःजिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 15 कोरोना केस मिले हैं. तो वहीं, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में 2-2 कोरोना केस मिले हैं. टिहरी में 4 और रुद्रप्रयाग, नैनीताल और चमोली जनपद में 1-1 कोरोना केस मिले हैं. पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जनपद में कोरोना फ्री हो गए हैं.

उत्तराखंड में वैक्सीनेशन.
पढ़ें- Uttarakhand Budget Session: सर्वदलीय बैठक में सदन को सुचारू रूप से चलाने पर हुई चर्चा

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन:प्रदेश में सोमवार को 14,765 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 84,46,061 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,10,455 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है जबकि 5,22,585 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,65,130 पहली डोज और 1,93,110 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details