ऋषिकेश: नगर के लकड़ घाट में बन रहे 26 एमएलडी के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूरा हो चुका है. यह ट्रीटमेंट प्लांट लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. आगामी 1 मार्च तक इस प्लांट को शुरू कर दिया जाएगा. जिसका शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की भी संभावना है.
डेढ़ सौ करोड़ की लागत सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार. बता दें कि यह सीवर ट्रीटमेंट प्लांट देश के आधुनिकतम प्लांट में से एक होगा. इस प्लांट से पानी को ट्रीटमेंट के बाद सिंचाई के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अमूमन इतने बड़े प्लांट को बनाने में लगभग 4 वर्ष का समय लगता है, लेकिन यह प्लांट मात्र 2 वर्षों के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा.
ऋषिकेश में 1.5 लाख की आबादी है, लेकिन यात्रा काल में यहां 1 लाख से अधिक लोगों की आवाजाही रहती है. जिसे ध्यान में रखते हुए इस प्लांट को बनाया जा रहा है.
ये भी पढे़ं:पिथौरागढ़ में प्रसूता की मौत पर बोले मुख्यमंत्री, कहा- रक्तस्राव न रुकने से हुई थी मौत
नमामि गंगे परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि लकड़ घाट में बन रहे इस सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की कई विशेषताएं हैं. यह प्लांट ईकोफ्रेंडली प्लांट है. साथ ही इस प्लांट से निकलने वाला पानी काफी साफ और सुथरा रहेगा वहीं सिचाई के लिए भी इस पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल रन शुरू हो चुका है. आगामी मार्च से इस प्लांट को पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा. 3 माह के भीतर यह पूरे ऋषिकेश के सीवर का पानी लेकर प्रॉपर तरीके से कार्य करना शुरू कर देगा.