उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Joshimath Crisis: जोशीमठ में की गई 26 डॉक्टरों की तैनाती - 26 doctors posted in Joshimath

जोशीमठ आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित(Joshimath declared disaster prone area) किए जाने के बाद कई यहां कई चिकित्सकों की तैनाती(Posting of doctors in Joshimath) की गई है. व्यवस्थाओं को बनाने के लिए डॉक्टरों की रोटेशन वार ड्यूटी(Rotation wise duty of doctors in Joshimath) लगाई गई है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह(Director General Health Vinita Shah) ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने की बात कही.

Etv Bharat
जोशीमठ में की गई 26 डॉक्टरों की तैनाती

By

Published : Jan 9, 2023, 10:16 PM IST

देहरादून:जोशीमठ आपदा प्रभावितों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह (Director General Health Vinita Shah) ने निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण गढ़वाल मंडल पौड़ी को तत्काल जोशीमठ जाकर चिकित्सा सुविधाओं का पर्यवेक्षण किए जाने को कहा. भू-धंसाव के कारण प्रभावित परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर 26 चिकित्सकों की रोटेशन वार स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में तैनाती की गई है.

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह ने कहा जोशीमठ क्षेत्र में भू धंसाव के कारण कई आवासीय भवन और होटल उसकी जद में आ गए हैं. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा जोशीमठ को आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुए प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया जा रहा है. मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण गढ़वाल मंडल पौड़ी को निर्देशित किया गया है कि तत्काल जोशीमठ जाकर चिकित्सा सुविधाओं का पर्यवेक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए.

पढे़ं-जोशीमठ में जर्जर भवनों को ध्वस्त करने के निर्देश, विशेषज्ञों के लिए होगी चॉपर की व्यवस्था

जोशीमठ में इन डॉक्टरों की तैनाती: इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगढ़ चमोली के डॉक्टर नवीन चंद्र डिमरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग की चिकित्सक दीपाली नौटियाल, राजकीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई के डॉक्टर रोहित गोंदवाल, जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के डॉक्टर राजीव गैरोला, उप जिला मेला चिकित्सालय हरिद्वार के डॉक्टर राजीव रंजन के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलीराजक उत्तरकाशी के डॉक्टर अभिषेक शर्मा, राजकीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई की डॉक्टर रेखा रावत, प्राइमरी हेल्थ सेंटर भटवारी उत्तरकाशी के डॉ वेद प्रकाश सिंह, डिस्टिक हॉस्पिटल उत्तरकाशी की डॉक्टर प्रिया त्यागी, पीएचसी पुला हिंडोला चंपावत के डॉक्टर अमित कुमार यादव, डिस्टिक हॉस्पिटल नैनीताल के डॉक्टर गिरीश प्रसाद पांडे को यहां तैनाती दी गई है.

पढे़ं-जोशीमठ में गिराए जाएंगे दो होटल, पीड़ितों को गौचर-पीपलकोटी में बसाने की तैयारी

साथ ही सब डिस्ट्रिक हॉस्पिटल खटीमा उधम सिंह नगर के डॉ निशिकांत, डिस्टिक हॉस्पिटल देहरादून की डॉक्टर निशा सिंघल, कंबाइंड हेल्थ सेंटर कीर्तिनगर के डॉक्टर विनय शर्मा, जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के डॉक्टर रितिका सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल पौड़ी के डॉ आशीष गुसाईं, राजकीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई के डॉक्टर रविंद्र नवानी, जिला चिकित्सालय रुद्रपुर के डॉक्टर ईश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नौगांव उत्तरकाशी के डॉ शुचि पूनम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद इमरान असलम अंसारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिग्तोली से डॉ ललित भट्ट तो वही झुलाघाट पिथौरागढ़ से डॉक्टर सचिन प्रकाश के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग के डॉक्टर सिद्धार्थ पाटनी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाट कोट नैनीताल से डॉ मनीष पाल गुप्ता को रोटेशनवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली में अनिवार्य रूप से तैनाती दी गई है. यह चिकित्सक आपदा ग्रस्तक्षेत्र घोषित किए गए जोशीमठ में प्रभावित परिवारों को जरूरी स्वास्थ्य विधाएं उपलब्ध कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details