देहरादून: साल के दूसरे दिन नैनीताल में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां 91 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कुल 259 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 502 पहुंच गई है. रविवार को 110 लोग कोविड से रिकवर हुए हैं.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,45,464 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,31,294 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.90% है. वहीं, उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,419 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.