देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन ने भी कमर कस ली है. ऊर्जा विभाग के एमडी ने संबंधित विभागों के साथ पीएम के इस आह्वान को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की है. ताकि 5 अप्रैल की रात 9 बजकर 9 मिनट के बाद प्रदेश के जनमानस को विद्युत संकट का सामना ना करना पड़े. इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने पोसो की गाइड लाइन पर घंटों तक मंथन किया कि आखिर किस तरह से ग्रीड को कंट्रोल किया जाएगा.
वहीं, उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के एमडी बीसी के मिश्रा ने बताया कि पोसो की गाइडलाइन पर मंथन किया गया है और 5 अप्रैल की रात 9 बजे से पहले से ही तमाम इंजीनियर और वह खुद भी मॉनिटरिंग करेंगे. साथ ही बताया कि उत्तराखंड राज्य में बिजली बंद किए जाने पर करीब 200 से 250 मेगावाट बिजली का लोड कम होगा और 9 बजकर 9 मिनट के बाद तत्काल लोगों द्वारा बिजली यूज़ करने पर एक साथ लोड पड़ेगा. ऐसे में जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए विभाग के सभी अधिकारियों ने गंभीरतापूर्वक मंथन किया है.