देहरादून:उत्तराखंड के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग से अच्छी खबर है. भारत सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए राज्य के तीन राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 75 सीटें बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. उत्तराखंड में अब तीन राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या 350 से बढ़कर 425 हो गई हैं.
दरअसल, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्गों को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए केंद्र से चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सीटें बढ़ाए जाने की मांग की थी. इसके बाद केंद्र ने की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद अब राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों में 25-25 सीटें बढ़ाई गई हैं, जिसके बाद तीन राजकीय मेडिकल कॉलेज में कुल 75 सीटें बढ़ गई हैं. इसमें उत्तराखंड का श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज, दून मेडिकल कॉलेज और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज शामिल है.