उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: उत्तराखंड के तीनों राजकीय मेडिकल कॉलेजों में बढ़ी 75 MBBS की सीटें

भारत सरकार ने उत्तराखंड राज्य के मेडिकल कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मंजूरी दे दी है. इसके बाद उत्तराखंड के तीन राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 75 सीटों को बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 22, 2019, 2:32 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 6:47 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग से अच्छी खबर है. भारत सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए राज्य के तीन राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 75 सीटें बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. उत्तराखंड में अब तीन राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या 350 से बढ़कर 425 हो गई हैं.

दरअसल, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्गों को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए केंद्र से चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सीटें बढ़ाए जाने की मांग की थी. इसके बाद केंद्र ने की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद अब राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों में 25-25 सीटें बढ़ाई गई हैं, जिसके बाद तीन राजकीय मेडिकल कॉलेज में कुल 75 सीटें बढ़ गई हैं. इसमें उत्तराखंड का श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज, दून मेडिकल कॉलेज और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज शामिल है.

जानकारी देते डॉ. आशुतोष सयाना.

पढ़ें-NSA अजीत डोभाल ने अपने पैतृक गांव में की पूजा, कुलदेवी से मांगा देश की रक्षा का आशीर्वाद

दून मेडिकल कॉलेज में 150, हल्द्वानी और श्रीनगर में 100-100 सीटें हैं जो अब बढ़कर क्रमश: 175, 125 और 125 हो गई हैं. आगामी सत्र से तीनों राजकीय मेडिकल कालेजों में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्गों को ये आरक्षण मिलने लगेगा.

Last Updated : Jun 22, 2019, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details