उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: शुक्रवार को मिले 25 नए कोरोना पॉजिटिव, ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग - Former Divisional President of BJYM Rakesh Rawat

मसूरी में शुक्रवार 120 कोरोना के टेस्ट कराए गए थे, जिसमें 25 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनको होम आइसोलेट किया गया है. मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने नरेश बंसल और माला राज्य लक्ष्मी शाह से मसूरी के उपजिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का आग्रह किया है.

Mussoorie corona update
Mussoorie corona update

By

Published : May 14, 2021, 7:27 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में शुक्रवार को 25 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनको होम आइसोलेट किया गया है. एसडीम मसूरी मनीष कुमार ने बताया कि मसूरी में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में कोरोना संक्रमण में कुछ हद तक लगाम लगाने में कामयाब होंगे. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग लगातार मिल रहा है. सभी लोग कोविड के नियमों का पालन भी कर रहे हैं.

ग्रामीणों का ऑक्सीजन लेवल की जांच करतीं ग्राम प्रधान.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मसूरी में कोई कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया है. 12 कंटेनमेंट जोन अभी मसूरी में एक्टिव हैं, जिस पर विशेष नजर रखी जा रही है. जल्द इन कंटेनमेंट जोन की समय अवधि पूरी होने के बाद कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा और अगर सभी लोग निगेटिव आते हैं तो उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बाद कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया जाएगा.

ऑक्सीजन प्लांट के बनाने की मांग

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और टिहरी लोक सभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह को पत्र भेजकर मसूरी के उपजिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का आग्रह किया गया है. बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि कोविड संक्रमण की भयानक स्थिति को देखते हुए मसूरी के उपजिला चिकित्सालय को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जिसमें 30 ऑक्सीजन बेड, दो आईसीयू और तीन वेंटिलेटर स्थापित किए गए हैं लेकिन ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था ना होने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नरेश बंसल और माला राज्य लक्ष्मी शाह को लिखा पत्र.

पढ़ें- पिछले साल की तुलना में पहाड़ों में तेजी से फैला कोरोना संक्रमण, जानें वजह

भट्टा अस्पताल में 5 ऑक्सीजन बेड की मांग

भट्टा क्यारकुली गांव के ग्राम प्रधान के सहयोग से लगातार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए रेपिड टेस्ट, स्वच्छता कार्यक्रम, के साथ ग्रामीणों को सैनेटाइजर एवं मास्क वितरण का कार्य किया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं, मसूरी विधानसभा के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मांग की गई कि भट्टा अस्पताल में 5 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जाए.

ग्राम प्रधान कर रहीं लोगों की मदद- आशा वर्कर

भट्टा क्यारकुली गांव की ग्राम प्रधान कौशल्या रावत और भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश रावत कोरोना संक्रमण में लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. ग्राम प्रधान कौशल्या व उनके पति राकेश रावत कोविड संक्रमित मरीजों को अस्पताल भेजने, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने से लेकर अस्पतालों में बेड की व्यवस्था करने में लोगों की लगातार मदद करने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details