मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में शुक्रवार को 25 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनको होम आइसोलेट किया गया है. एसडीम मसूरी मनीष कुमार ने बताया कि मसूरी में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में कोरोना संक्रमण में कुछ हद तक लगाम लगाने में कामयाब होंगे. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग लगातार मिल रहा है. सभी लोग कोविड के नियमों का पालन भी कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मसूरी में कोई कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया है. 12 कंटेनमेंट जोन अभी मसूरी में एक्टिव हैं, जिस पर विशेष नजर रखी जा रही है. जल्द इन कंटेनमेंट जोन की समय अवधि पूरी होने के बाद कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा और अगर सभी लोग निगेटिव आते हैं तो उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बाद कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया जाएगा.
ऑक्सीजन प्लांट के बनाने की मांग
मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और टिहरी लोक सभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह को पत्र भेजकर मसूरी के उपजिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का आग्रह किया गया है. बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि कोविड संक्रमण की भयानक स्थिति को देखते हुए मसूरी के उपजिला चिकित्सालय को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जिसमें 30 ऑक्सीजन बेड, दो आईसीयू और तीन वेंटिलेटर स्थापित किए गए हैं लेकिन ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था ना होने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.