देहरादूनः स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजधानी देहरादून के सभी पेट्रोल पंप पर टॉयलेट 24 घंटे खुले रहेंगे. पिछले लंबे समय से आ रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने यह निर्णय लिया है. साथ ही निगम ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को 24 घंटे टॉयलेट खुला रखने का नोटिस जारी किया है.
गौरतलब है कि बीते लंबे समय से नगर निगम में यह शिकायत आ रही थी कि शहर के कई पेट्रोल पंप में टॉयलेट या तो बंद रहते हैं या तो खुले नहीं रहते हैं. ऐसे में नगर निगम ने शहर के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को अब नोटिस जारी कर टॉयलेट 24 घंटे खुले रखने का आदेश दिया है. साथ ही जो पेट्रोल पंप संचालक इस आदेश की अवमानना करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.